¡Sorpréndeme!

चीन की ‘जीरो-कोविड’ रणनीति को लेकर WHO ने लगाई फटकार | China | Corona

2022-05-11 447 Dailymotion



#WHO #China #Omicron

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। चीन की सख्त ‘जीरो-कोविड’ रणनीति के तहत ओमिक्रॉन का प्रसार रोकने की कोशिश की जा रही है। शंघाई में कोविड टीमें संक्रमितों के घर पहुंचकर रोगाणुनाशकों का छिड़काव कर रही हैं। इस बीच, शंघाई प्रशासन ने मंगलवार को उन दो सबवे लाइन पर भी सेवाएं निलंबित कर दीं, जो अभी तक संचालन में थीं। ‘द पेपर’ के मुताबिक, शहर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसकी सभी प्रणालियों को बंद करना पड़ा है।